थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर स्वंयम सेवकों ने महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में श्रमदान कर साफ.सफाई की गई।
तलवाडी कालेज में आयोजित एनएसएस के एक दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ माँ शारदा की वंदना के साथ किया गया। इसके बाद आयोजित बौद्धिक सत्र में कालेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा रानी के द्वारा हिंदी साहित्य एवं आधुनिक भारतीय समाज में हिंदी भाषा की आवश्यकता पर व्याख्यान दिया गया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर व उसके आसपास के क्षेत्र में श्रमदान जरिए साफ.सफाई करते हुए पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधा रोपण भी किया गया।
शिविर एनएसएस के प्रथम कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रतिभा आर्य, द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कालेज के प्राध्यापक डॉ शंकर राम, अनुज कुमार, डॉ नीतू पांडे, डॉ ललित जोशी, मनोज कुमार, सुनील कुमार, डॉ सचिन सेमवाल, डॉ जमशेद अन्सारी, डॉ सुनील कुमार, कुलदीप जोशी, मोहित उप्रेती, सुनीता भंडारी आदि ने स्वयंय सेवकों का मार्गनिर्देश किया।