डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी पूजा जोशी के नेतृत्व में स्वयंसेवक छात्र–छात्राओं ने विद्यालय से रैली निकालकर आर्य समाज मंदिर, डोईवाला पहुंचकर साफ–सफाई की। इस दौरान स्वयंसेवकों ने आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र–छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और कार्यों की जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम अधिकारी पूजा जोशी ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आलोक जोशी, अवधेश सेमवाल, सुदेश सहगल, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा, उदय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।











