रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अटल उत्कृष्ट राइंकॉलेज रुद्रप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा व्यापक वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। पर्यावरण को बचाने को लेकर संदेश दिया गया।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग और ब्रम्ह कुमारी प्रजापति रुद्रप्रयाग ने भी विद्यालय परिसर में पहुँचकर इकाई के साथ मिलकर पौधा रोपण किया। स्वयंसेवियों द्वारा पूर्व में रोपित जीवित पौधों के चारों ओर थाले, निराई-गुडाई एवं नवीन पौधरोपण के लिए गड्डों को खोदा गया। विद्यालय परिसर में स्वयंसेवियों द्वारा 25 फलदार, 25 छायादार, 20 सजावटी, 20 मेडिसिन प्लांट रोपे गए। उसके बाद व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी शशि प्रसाद पुरोहित, कविता जुगरान, ब्रहम कुमारी, स्वयंसेवी आदि उपस्थित रहे।












