फोटो.आपदा पीड़ित परिवार को ढांढस देती इन टी पी सी की महिला कार्मिक।
प्रकाश कपरूवाण
चमोली। प्राकृतिक त्रासदी के बाद सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना में कार्यरत 115 संविदा श्रमिक लापता हैं तथा राज्य सरकार द्वारा 24 मृत घोषित किए जा चुके हैं, जिनके परिवार को इस संकट में मानसिक संबल की सख्त ज़रूरत है।
ऐसे में एनटीपीसी की दो महिला कर्मचारी पीड़ित परिवारों से मिलने उनके निवास जा रही हैं। दुर्गम पथरीले रास्तों और कई किलोमीटर पैदल चढ़ाई कर वे चमोली जिले के 22 प्रभावित संविदकर्मी परिवारों की समस्याओं और पीड़ा से रूबरू हो रही हैं। उन ज़रूरतमंद परिवारों तक एनटीपीसी द्वारा राशन के साथ जरूरी समान भी पहुंचाया जा रहा है। एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा वहां पहुंच कर ग्रामवासियों से बात की गई व पीड़ित परिएवर को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया जा रहा है ।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन एम एस डी भट्टामिश्रा बताते हैं कि इन दो महिला कर्मचारियों को दिल्ली से यहां विशेष ड्यूटी पर बुलाया गया है, ताकि वे उन परिवार की महिलाओं और बच्चों से भावनात्मक स्तर पर जुड़ें। वे अब तक 22 में से 19 पीड़ित परिवारों से मिल चुकी हैं। इस पहल को आगे भी जारी रखा जाएगा।