फोटो– एनटीपीसी महिला समूह की अध्यक्षा उषा अहिरवार जरूरतमंदों को राशन किट वितरित करती हुई।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। एनटीपीसी की महिला समिति भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई। असहाय महिलाओं को राशन किट वितरित किए।
त्पोवन-विष्णुगाड परियोजना की अलकनंदा महिला समिति द्वारा लाॅकडाउन के कारण जिन असहाय महिलाओं के सामने परिवार के भरण-पोषण के लिए राशन व जरूरी सामग्री समाप्त हो गई थी। उन सभी असहाय महिलाओं को एनटीपीसी की अलकंनदा महिला समिति द्वारा राशन किट जिसमे पाॅच किग्रा0 चावल, पाॅच किग्रा0आटा ,एक लीटर खाघ तेल,दो किग्रा0 चीनी,एक किग्रा0दाल,एक किग्रा0नमक,साबुन व मशाले का वितरण किया गया।
अलकनंदा महिला समिति की अध्यक्षा उषा अहरिवार द्वारा एनटीपीसी के टाउनशिप रविग्राम कार्यालय परिसर के मैदान मे सोसियल डिेस्टेशिंग के नियमो का पालन करते हुए उक्त सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर महिला समिति की संयुक्त सचिव रूपम ंिसहं,कोषाध्यक्ष शुभ्रा तिवारी,क्रीडा सचिव सोनी बडवाल, परामर्शक सुमाना महापात्रा के अलावा परियोेजना के मानव संसाधन विभाग के उप महाप्रबंधक उमेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व लाकडाउन होने के तुंरत बाद ही एनटीपीसी द्वारा नगर जोशीमठ क्षेत्र मे पाॅच सौ राशन के किट वितरित किए गए। एनटीपीसी द्वारा ये किट ठेकदारों के मजदूरो के अलावा आस-पास के गाॅवो के निर्धन परिवारों ,ध्याडी मजदूरों को वितरित किए गए।











