गैरसैंण। मंगलवार को जनरल ओबीसी फेडरेशन इकाई गैरसैंण ने पद्दोनति में आरक्षण के विरोध में जी आई सी खेल मैदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शूरू कर दिया है। संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत की अध्यक्षता में कर्मियों ने खेल मैदान से तहसील बैंड होते मुख्य बाजर से होते हुए पुनः खेल मैदान पहुंच कर सभा की।
निर्णय लिया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को शीघ्र लागू कर पद्दोनति पर लगी रोक हटायी जाय। इस दौरान कर्मियों ने मुख्य सचिव द्वारा जारी शासनादेश जिसमें काम नहीं तो दाम नहीं का वर्णन किया गया है की प्रति की होली जलाई। रैली, धरना, प्रदर्शन में विभिन्न विभागों शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, पशुपालन, लोनिवि, कृषि, वन, कोषागार आदि विभागों के जनरल ओबीसी कर्मियों ने भाग लिया और तीन मार्च को विधान सभा घेराव के दौरान कर्मचारियों को जबरन हिरासत में लेने का विरोध किया।
इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष श्यामसिंह, प्रा0 संघ के अध्यक्ष मोहनसिंह रावत, जूनियर संघ के अध्यक्ष दिगंबर गैडी, जिलाध्यक्ष मनोज शाह, राजेसिंह बिष्ट, हीरा सिंह, सत्येंद्र चौधरी, गोर्वधन काला, डी एस कोटवाल, विनोद जुयाल, पुष्पा रतूडी, लक्ष्मी नेगी, लक्ष्मी गुसांई आदि तमाम लोग मौजूद रहे।










