
आज दिनांक 05-नवम्बर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य स्थापना दिवस के रजत जयन्ती के अवसर प्रतिवर्ष की भांति राज्य आंदोलन मॆं संघर्ष व नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों का घर घर जाकर *राज्य आंदोलनकारी गौरव सम्मान* से नवाजा।
आज सम्मानित करने के क्रम मेँ गौरव सैनानी सम्मान से सम्मानित करने कीं जो शुरुआत कीं जो राज्य आंदोलनकारी किसी बीमारी के चलते साथ ही उम्र दराज व कमजोरी के चलते कहीं भी सक्रिय नहीं हो पा रहें थे। आज जब उन सभी को सम्मानित किया तों शिवानन्द चमोली एवं पीताम्बरी रावत के साथ शंकरचन्द रमोला व शान्ति शर्मा की आँखें नमः हो पड़ी और अपने आशीर्वाद देते हुये कहा क़ि आंदोलनकारी मंच बहुत बेहतरीन ढंग से राज्य आंदोलनकारियों के साथ राज्यहित के लियॆ जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा हैं जो बहुत प्रशंसनीय हैं।
सभी ने अपने अपने बीते स्मरण को याद किया तों कोई पुराने चोटिल निशान दिख़ाने लगे तों कोई जेल व बन्द चक्का जाम के किससे सुनाने लगे।
आज गौरव सम्मान से सम्मानित होने वालों मॆं मुख्यतः
*01-* श्री शिवानंद चमोली
बलबीर रोड़।
*02-* श्रीमती पिताम्बरी देवी W/O
श्री दीवान सिंह रावत।
5/2 तेग बहादुर रोड देहरादून।
*03-* श्री शंकर चन्द रमोला -भाऊवाला।
*04-* श्रीमती शान्ति खत्री – मांडूवाला।












