*पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले 25 नवंबर को दिल्ली चलो अभियान की तैयारियों के लिए आज 18 नवम्बर 2025 को जनपद ब्लॉक में शिक्षक एंव कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में ब्लाक की नई कार्यकारिणी का गठन किये जाने पर विचार राखे गए, बैठक में पुरानी पेंशन बहाली संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि आंदोलन के दबाव में सरकार को पहले भी कदम पीछे खींचने पड़े हैं, जैसे कि एनपीएस से यूपीएस में परिवर्तन। उन्होंने 25 नवंबर को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मजबूती से उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने दिल्ली पहुंचकर एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की। जनपद मीडिया प्रभारी से चेतन प्रसाद कोठारी भी समस्त पेंशन विहीन कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में 25 नवंबर को दिल्ली चलने का आह्वान किया है इस मौके पर श्री अंकित डोबरियाल, आलोक जोशी, रत्नेश कुमार, अश्वनी कुमार, विवेक बधानी,मयंक शर्मा,सेमवाल जी,ओम प्रकाश, जगदीश जोशी,पूजा जोशी, साक्षी सुंदरियाल,बीना रावत उपस्थित रहे।*












