सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
वर्तमान समय में जनपद रूद्रप्रयाग पुलिस ड्रग्स जागरूकता पखवाड़ा के अवसर पर लोगों को नशे एवं ड्रग्स के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक कर रही है। आज पुलिस उपाधीक्षक,गुप्तकाशी श्री अनिल मनराल द्वारा अपने सर्किल भ्रमण के दौरान स्थान तिलवाड़ा में स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। इससे पूर्व उनके द्वारा मोटर वाहन अधिनियम तथा कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की गयी।
जनपद रूद्रप्रयाग पुलिस की सम्भ्रान्त जनता से बारम्बार यही अपील है कि कोविड के दृष्टिगत अपने को व अपने घर परिवार को सुरक्षित रखें। नियमों के अनुरूप ही अपने दुपहिया व चैपहिया वाहनों का संचालन करें। नशे का परित्याग करें। नशे के विरूद्व पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम में पुलिस का सहयोग करें। साइबर सम्बन्धी ठगी से बचें, तथा साइबर हैल्पलाइन नं0 155260 सेव कर लें, किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए निकटवर्ती थाने पर जायें या डायल 112 पर काॅल करें।










