प्रकाश कपरूवाण, जोशीमठ।
हरेला पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के क्रम मे सरस्वती शिशु मंदिर के भैय्या बहिनों ने जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन के लिए जागरूक किया।
हरेला पर्व 17 जुलाई से 22जुलाई तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत गमला प्रतियोगिता,पेंटिंग/कला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता सहित विद्यालय स्तर पर अनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बद्री सिंह नेगी के अनुसार प्रकृति पूजन के पर्व हरेला के अवसर पर सप्ताहभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले भैय्या-बहिनों को आगामी 22 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा।
मंगलवार को आयोजित हुई जनजागरण रैली मे विद्यालय के आचार्यगण हरेला/पर्यावरण प्रमुख अवतार सिंह घरिया,आचार्य ओम प्रकाश,गणेश,उषा,मंजू,कुसुम,दीपा व रवीना आदि भी मौजूद रहे।











