देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के 158 पदों के लिए राज्य के 11 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। 16 मार्च को दो पालियों और 17 मार्च को भी दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। आनलाइन परीक्षा कंप्यूटर के साथ-साथ टैबलेट पर भी आयोजित की गई।
परीक्षा के लिए कुल 8230 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए। 5448 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। उपस्थिति 66 प्रतिशत रही। प्रदेश के पांच पर्वतीय शहरों पौड़ी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ और चंपावत में तीन पालियो ंमें कुल 1145 अभ्यर्थियों के लिए टैबलेट स्थापित किए गए थे। 679 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि परीक्षा के दौरान कोविड नियमावली का अनुपालन किया गया। प्रेस विज्ञप्ति जारी करने तक किसी तरह की गड़बड़ी तथा अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।











