रिपोर्ट-रूद्र बहादुर थापा उत्तराखंड समाचार के लिए विकासनगर से
विकासनगर/सहसपुर। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर ठाकुरपुर में माँ दुर्गा के मंदिर से बणोवाला बसेरा फार्म तक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा के नेतृत्व में भारत जोड़ो तिरंगा पदयात्रा का आयोजन हुआ।
इस यात्रा का आयोजन राष्ट्र गौरव हमारे तिरंगे की आन बान शॉन को बनाए रखने एवं राष्ट्र ध्वज को सम्मान के साथ फहराने का संदेश देना था। कार्यक्रम में आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के हर वर्ग हर समाज के सभी लोगों को समाज की उन्नति एवं प्रगति में सहभागी बनना पड़ेगा एवं समाज, क्षेत्र की उन्नति के लिए जागरूक होना पड़ेगा। केवल ध्वज फहरा देना उद्देश्य ना हो, उद्देश्य हो सभी हर प्रकार के भेदभाव को भूलकर राष्ट्र ध्वज के हर रंग के संदेश को अपनाकर क्षेत्र की, राज्य की प्रगति के लिए कार्य करें। युवा एक निराशावादी, बेरोज़गारी, भ्रष्ट तंत्र से मुक्ति पाकर एक श्रेष्ठ राज्य के निर्माण के साथ उज्ज्वल भविष्य की प्राप्ति हो। हम सब मिलकर प्रयास करें। राज्य के आंदोलनकारी, वीर, शहीदों के सपनों के राज्य का निर्माण हो साथ ही साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष के हर राज्य की गौरवशाली संस्कृति, इतिहास का परिचय हर युवा को मिले। इसके लिए भारत जोड़ो तिरंगा पद यात्रा का आयोजन किया गया।
तिरंगा यात्रा में राकेश नेगी, लक्ष्मी अग्रवाल, संजय किशोर, अमित पवार, जगमोहन सेमवाल, मेघ सिंह, सुनील थपलियाल, सीमा क्षेत्री, ममता कश्यप, तेज सिंह बिष्ट, सुशील खंडूरी, राजेश रावत, छोटेलाल, सुनील थापा, साकेत लूथरा, प्रणव तोमर, सतीश प्रधान, मुकेश प्रधान, राजेंद्र सिंह, लच्छू टंडन, मंजीत सिंह, मुक्की रावत, हेमंत भंडारी, प्रवीण चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।