फोटो- स्टेडिमय निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
जोशीमठ मे स्टेडियम के लिए प्रस्तावित भूमि को खेल विभाग के नाम हस्तान्तरण कराने तथा स्टेडियम निर्माण के लिए टोकन मनी के रूप मे 10करोड की धनराशि अवमुक्त किए जाने की मांग को लेकर पैनखंण्डा युवा संघंर्ष समिति के आवहान पर सीमान्त नगर जोशीमठ मे धरना-प्रदर्शन व आन्देालन लगातार जारी है।
धरने के पांचवे दिन नगर पालिका के मनोहर बाग वार्ड की मातृ शक्ति व बरिष्ठ नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर क्रमिक धरना दिया। इससे पूर्व मुख्य चैराहे से जुलूस-प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए जुलूस तहसील मुख्यालय स्थित धरना स्थल तक पंहुचा।
पाॅचवे दिन मनोहर बाग वार्ड की सभासद आरती उनियाल के अलावा शांता भटट, उत्तरा पांडे, रमा देवी, उषा देवी, शंकतुला देवी, अनामिका, महिमानन्द उनियाल, पूर्व सभासद गीता परमार, नीलम परमार, अंजू उनियाल, हेमलता राणा, रंजू द्विवेदी, रूकमणी देवी, मुन्नी देवी, अजीत पाल रावत, समीर रतूडी, महेन्द्र नंबूरी, कमल रतूडी, अतुल सती, समीर डिमरी, ललित थपलियाल सहित करीब 70 महिला-पुरूष धरने पर बैठे।












