थराली से हरेंद्र बिष्ट। शरादीय नवरात्रों के पावन पर्व के पहले दिन नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा-थराली में नंदा भगवती की विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई हैं। इस मौके पर थराली के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीत राम ने इस अवसर पर अपने समर्थकों के साथ विशेष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र एवं प्रदेश के कल्याण एवं चहुंमुखी विकास की प्रार्थना मां नंदा भगवती से की।
इसके अलावा भारी संख्या में पिंडर घाटी के देवी भक्तों ने नवरात्र के पहले दिन इस सिद्धपीठ में पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। शरादीय नवरात्रों के शुरू होते ही पिंडर घाटी के नंदा मंदिरों में देवी भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया हैं।इस क्षेत्र के देवराड़ा में स्थित नंदा भगवती के सिद्वपीठ में विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई हैं जोकि आगामी नौ दिनों तक चलती रहेगी। इस मौके पर थराली के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीत राम ने अपने समर्थकों के साथ सिद्धपीठ में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना में भाग लेते हुए मानव कल्याण की कामना की।
इसके अलावा सिद्धपीठ में आज सुबह से ही नंदा भगवती की पूजा-अर्चना के लिए देवी भक्तों का तांता लगा रहा।इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ जीत राम ने कहा कि उन्होंने सर्वशक्तिमान मां नंदा भगवती से क्षेत्र, राज्य,देश एवं मानव कल्याण की प्रार्थना की हैं।इस मौके पर कुरूड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष मन्साराम गौड़,देवराड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष भूवन हटवाल, पंडित गुड्डू गौड़,अंशी गौड़,राजेश गौड़ ने पूर्व विधायक सहित अन्य लोगों की पूजा अर्चना सम्पन्न करवाईं, जबकि पूर्व विधायक के साथ लोल्टी के प्रधान मुकेश गुसाईं, व्यापार संघ अध्यक्ष लोल्टी-तुगेश्वर धनराज रावत,दीपक गड़िया,भगत सिंह,बलवंत सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह गुसाईं,पार्षद सीमा देवी,खिलाप सिंह रावत, बृजमोहन नेगी आदि मौजूद थे।