सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
” सत्ता में आते ही 5 लाख युवाओं को नौकरी देगा उक्रादं, गैरसैंण स्थाई राजधानी घोषित करने की हिम्मत न जुटा पाना भाजपा कांग्रेस के झूठेे विकास की असलियत दर्शाता है”
गैरसैंण-22वें राज्य स्थखपना दिवस पर उत्तराखंड क्रान्ति दल ने आज गैरसैंण में 21 साल के उत्तराखंड की दुर्दशा पर राष्ट्रीय दलों को जमकर कोसा।
दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी राज्य में बढ़ती वेरोजगारी पर अब तक की सरकारों पर युवाओ को धोखे में रखने का आरोप लगाया ऐतिहासिक रामलीला मैदान के मंच से घोषणा करते हुये कहा कि यदि उक्रांद सत्ता में आता है तो रोजगार मंत्रालय का घठन किया जायेगा । एक लाख सरकारी नौकरी व 4 लाख प्राईवेट सेक्टर में उक्रादं युवाओं को नौकरी देगा।
आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश भर से हजारों की सख्यां में गैरसैंण पहुंचे उक्रादं कार्यकर्ताओं को संबोधत करते हुये दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि जिस पर्वतीय राज्य की लड़ाई आंदोलन कारियो ने लड़ी थी आज विना राजधानी के आधा अधूरा राज्य उन्ही ज्वलंत सुविधाओं के लिये संघर्ष कर रहा है। राज्य की स्वास्थ्य व शिक्षा ब्यवस्था पूरी तरह तहस नहस हो चुकी है सुविधाओं के लिये पलायन विकराल रूप ले चुका है। प्रदेश मे बेरोजगारी चरम पर है पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आये के सपने के लिये निर्मित राज्य के युवा रोजगार के लिये दर दर भटक रहा है । कोरोना से रोजगार खो चुके युवाओं का भविष्य अंधकारमय है ओर सरकार रोजगार देने के भूठे आंकड़े देकर घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
पूर्व विधायक व पूर्व अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि जनता के दिलों की राजधानी उक्रादं गैरसैंण को घोषित कर चुका है उक्रादं ने संघर्षों से राज्य बनाया है राजधानी गैरसैंण बनाकर ही दम लेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही उक्रादं प्राथमिकता के आधार पर शसक्त भू कानून बनायेगा।कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारो ने रगां रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कार्यक्रम के पश्चात गैरसैंण नगर मे कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई।
इस अवसर पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ए.पी.जुयाल,संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चन्द्रशेखर कापड़ी, राज्य आंदोलन कारी भूमा देवी,केन्द्रीय उपाध्यक्ष किसन मैहता,चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष ललित विष्ट,कार्यक्रम संयोजक विजय बौड़ाई,राजेन्द्र विष्ट , महामंत्री व चमोली प्रभारी जय प्रकाश उपाध्याय,सह प्रभारी केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली,केन्द्रीय कोशाध्यक्ष मोहन काला,जिलाध्यक्ष अरुण शाह,ब्लाक अध्यझ रणजीत शाह, महामंत्री बहादुर सिंहं रावत,आनंद सिलमाना,शान्ति प्रसाद भटृ,सरला खंडूरी,उमेश खंडूरी,विजेन्द्र रावत आदि उपस्थित थे।
उक्रादं के केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली ने बताया कि बेरोजगारी , शसक्त भू कानून,व स्थाई राजधानी गैरसैंण आगामी विधानसभा चुनाव के प्रमुख मुद्दे को लेकर उक्रादं जनता के बीच जायेगा।











