थराली से हरेंद्र बिष्ट।
अलकनन्दा भूमि संरक्षण वन प्रभाग थराली की ओर से वन विश्राम गृह थराली परिसर में ग्रामीणों को निःशुल्क औषधीय पौधों का वितरण किया। इस मौके पर वक्ताओं ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करते हुए अपनी आर्थिकी को मजबूत करने की अपील की।
यहां अलकनंदा वन विभाग के विश्राम गृह में थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह एवं अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश दुबे की संयुक्त अध्यक्षता में थराली एवं देवाल ब्लाक के प्रगतिशील किसानों को औषधीय गुणों से परिपूर्ण आंवला, तेजपत्ता,हरड़,बेहड़,दाड़िम आदि औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।
इस मौके पर डीएफओ सर्वेश दुबे ने कहा कि आज जब पूरा विश्व समुदाय खराब होते पर्यावरण को लेकर खाशा चिंतित हैं और इसका एक मात्र उपाय वृक्षारोपण एवं पेड़ों की सुरक्षा ही माना जा रहा हैं तों ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधों का रोपण एवं उनका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्लभ एवं महंगें दामों पर बिकने वाले औषधीय पेड़ों का बहुतायत उत्पादन हो सकता हैं। और एक आम किसान थोड़ी सी मेहनत से प्रति वर्ष लाखों रुपए कमा सकता हैं।
इसके लिए कास्तकार को आगे आना होगा। इस कार्य के लिए वन विभाग हरसंभव सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हैं। इस मौके पर अलकनंदा रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी,वन दरोगा धन सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बोरा, दिनेश गुसाईं,भुवन मिश्रा,वन पंचायत ढालू के सरपंच महिपाल सिंह रावत,देवराड़ा के बीरेंद्र सिंह,पूर्णा के गोविंद सोनी पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह बिष्ट, हरीश सोनी आदि ने विचार व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण के कार्य को करने में आगे आने की अपील की।











