सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
बीते 28 नवम्बर को खुमेरा निवासी मनोज पुत्र शिव लाल ने थाना गुप्तकाशी में शिकायत की कि दिनांक 27 नवम्बर 2021 की रात्रि में ग्राम खुमेरा गुप्तकाशी में सड़क किनारे खड़े किए गए उनके वाहन यूटिलिटी कैंपर नंबर यूके 07 सीसी 0854 को चुरा लिया गया।
शिकायत मिलने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। पहाड़ों में भी इस तरह वाहनों की चोरी किए जाने पर घटना की गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने तत्काल अभियोग के अनावरण के लिए टीम गठित कर संबंधित क्षेत्राधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उक्त वाहन को वहां से ले जाने के बाद गुप्तकाशी से निकलने वाले सभी संभावित लिंक मार्गों पर तलाश के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर तलाश की गई। इस दौरान सम्बन्धित यूटिलिटी कैंपर वाहन को पुलिस टीम ने जोशीमठ से बरामद कर लिया। इसके साथ ही चोरी की घटना में लिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का विवरण
राजदीप भट्ट पुत्र प्रकाश चंद्र, निवासी ग्राम भल्लागाव पोस्ट सुराईथोटा तहसील व थाना जोशीमठ जनपद चमोली।
पुलिस टीम
1 निरीक्षक अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना गुप्तकाशी।
2 उपनिरीक्षक राजबर सिंह राणा, चौकी प्रभारी फाटा।
3 आरक्षी प्रकाश चंद्र आर्य थाना गुप्तकाशी
4 आरक्षी विक्रम चंद्रवाल चौकी फाटा थाना गुप्तकाशी
5 आरक्षी राकेश सिंह, साइबर सेल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग।











