रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
शराब की अवैध तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही, सरकार हो या प्रशसन लाख जन्मदिन जागरूकता अभियान क्यों ना चलाये, जब तक शराब पर पूर्ण पाबन्दी नहीं लगेगी, तब तक अवैध तस्करी भी चलती रहेगी।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशनहर्षवर्द्धनी सुमन के पर्यवेक्षण में एसओजी रुद्रप्रयाग द्वारा एक व्यक्ति के कब्जे से 11 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन यूके 13 टीए 1152 सेलेरियो को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर लिया गया है। अभियुक्त का नाम सूरज सिंह राणा निवासी रतूड़ा, रुद्रप्रयाग।
पुलिस टीम का विवरण
आरक्षी रविन्द्र सिंह रावत एसओजी रुद्रप्रयाग
आरक्षी राहुल कुमार एसओजी रुद्रप्रयाग