देहरादून। कार्मिक विभाग ने सात पीसीएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव/स्थानांतरण किया है। सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण पीसीएस अधिकारी हरवीर सिंह का स्थानांतरण कर उन्हें सचिव मसूरी-देहरा विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस स्थानांतरण में एक खास बात और है कि एक अन्य पीसीएस अधिकारी प्रकाश चंद्र दुम्का को भी सचिव मसूरी-देहरा विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक पद पर दो अधिकरियों का स्थानांतरण कैसे हुआ है, यह टाइपिंग मिस्टेक है या फिर इस पद पर दो अधिकरियों की तैनाती करने का कोई नया प्रावधान किया गया है?
पीसीएस अधिकारी रामजी शरण शर्मा को अपर मेलाधिकारी हरिद्वार कुंभ से स्थानांतरित कर महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम के पद पर स्थानांतरित किया गया है। पीसीएस अधिकारी गिरीश चंद्र गुणवंत से सचिव मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें अपर जिलाधिकारी वित्त देहरादून के पद पर स्थानांतरित किया गया है। पीसीएस अधिकारी वीर सिंह को अपर जिलाधिकारी वित्त देहरादून के पद से स्थानंातरित कर अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्र को अपर मेलाधिकारी कुंभ के पद से स्थानांतरित कर सचिव हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के पद पर स्थानांतरित किया गया है। पीसीएस अधिकारी अवधेश कुमार सिंह से महाप्रबंध गढ़वाल मंडल विकास निगम की जिम्मेदारी वापस ली गई है।












