थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड मुख्यालय देवाल में स्थापित के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी का एक ऑडियों बड़ी तेजी के साथ पूरी पिंडर घाटी में वायरल हो रहा है। जिसमें चिकित्सालय एवं एक अन्य व्यक्ति के द्वारा मेडिकल फिटनेट टेस्ट सर्टिफिकेट चाहने वाले के बीच रूपए के लेन.देन की बात की जा रही है। आडियों जारी होने के बाद कुछ युवाओं ने सर्टिफिकेट के बदले डाक्टर द्वारा प्रति सर्टिफिकेट एक हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है। जबकि चिकित्सालय ने कहा हैं कि उन्होंने केवल सरकारी फीस ही युवकों से ली हैं।
शनिवार को सुबह से ही पीएचसी देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शहजाद अली एवं एक युवक के बीच मेडिकल फिटनेस टेस्ट सर्टिफिकेट बनाने को लेकर आने वाले खर्च के संबंध में चर्चा की जा रही हैं। जिस डॉ शहजाद अली द्वारा फ़िटनेस टेस्ट सर्टिफिकेट का चार्ज 1 हजार रुपये बताया जा रहा है।
इस ऑडियो के बाद देवाल विकासखंड के इन युवाओ ने अपना एक वीडीओ भी जारी किया है। जिसमे एक स्थानीय युवा द्वारा 8 युवकों के फिटनेस टेस्ट की फीस 8 हजार रुपए देने की बात कही जा रही है। वीडियो में युवक यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि इन युवाओ ने फिटनेस टेस्ट सर्टिफिकेट के लिए 8 हजार की बजाय अब साढ़े छः हजार रुपए दिए हैं।
वही इस मामले मामले में डॉ शहजाद अली ने टेलीफोन पर जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा किसी भी युवक से 1हजार रुपये फीस की बात नही कही गई है। बल्कि उनके द्वारा फिटनेस टेस्ट की जांचों का खर्चा 1हजार रुपये बताया गया था।साथ ही उन्होंने कहा कि फिटनेस टेस्ट की सरकारी फीस 280 रुपये है। इस संबंध में चमोली के डिप्टीसेमू डॉ एमएस खाती ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में भी आया हैंए जांच के बाद ही सही बातें सामने आएंगी उसी के अनुरूप अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल इन युवाओ के साथ डॉक्टर की बातचीत का ये ओडियो एवं आरोपों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।