फोटो- अभिनव विद्यालय अभिभावक संघ की बैठक।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राजीव गॉधी अभिनव विद्यालयों के विलय का विरोध तेज होता जा रहा है, अभिनव विद्यालय अभिभावक संघ ने जहॉ 30 सिंतम्बर को प्रदर्शन का एलान किया है, वही विलय के विरोध में कांग्रेस मंगलवार को सरकार का पुतला दहन करेगी।
सीमान्त विकास खंड जोशीमठ के मुख्यालय जोशीमठ मे वर्ष 2015 मे राजीव गॉधी अभिनव आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई थी, जिसका मुख्य उदेश्य राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को टूटने से बचाने के साथ ही इन विद्यालयों मे छात्र संख्या मे बृद्धि करना भी था,। इस अभिनव विद्यालय मे कक्षा पंॉचवी उत्तीण वही छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते है जिन्होने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे अध्ययन किया हो, इसके लिए 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चो को तथा 20प्रतिशत शहरी क्षेत्र के बच्चो को लिया जाता है,। वर्ष 2015 से यह विद्यालय जोशीमठ मे जीआईसी परिसर मे ही संचालित हो रहा है, और छात्रावास का जीर्णाद्धार भी किया जा चुका है, लेकिन अचानक इस विद्यालय को अटल उत्कृष्ठ विद्यालय मे विलय करने का आदेश जारी कर दिया गया। जिसके कारण अभिभावको मे भारी रोष है।
अभिवन विद्यालय अभिभावक संघ की यहॉ हुई बैठक मे विलय का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लेते हुए 30सितम्बर को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने के बाद बृहद आंन्ेदोलन की रूप रेखा तैयार करने पर सहमति बनी। अभिभावक संघ के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत के अनुसार जोशीमठ मे ब्लाक व तहसील मुख्यालय होने व पठन-पाठन का माहौल होने के कारण ग्रामीण अभिभावक छात्रावास ना होते हुए भी अपने पाल्यों को किराए के मकानो मे रखकर पढा रहे थे, अब जोशीमठ मे तपोवन व उर्गम दो अटल उत्कृष्ठ आदर्श विद्यालय बनाऐ गए है, दूर-दराज गॉवों के लेाग क्या इन विद्यालयों मे अपने पाल्यों को भेज पांएगे! श्री रावत ने कहा कि सरकार का यह फैसला सरासर गलत हैं, जिसका जोरदार विरोध किया जाऐगा।
इधर विलय के विरोध मे कांग्रेस भी मुखर हो गई है। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष हरीश भंण्डारी के अनुसार मंगलवार को कांग्रेस पार्टी इस विलय के विरोध मे जोशीमठ के मुख्य चौराहे पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करेगेी।











