थराली से हरेंद्र बिष्ट।
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विकासखंड देवाल के अंतर्गत पिंडर नदी पर लिंगड़ी.ओड़र गांव के लिए बनी हाइड्रोलिक ट्राली के नदी के बीचों.बीच करीब 3 घटों तक रूके रहने एवं इस दौरान 4 महिलाओं के इसमें लटके रहने की घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी कर दिए है।
दरअसल विगत 28 अक्टूबर को पिडंर नदी पर लिंगड़ी. ओड़र गांव के लिए आने.जाने के लिए लोनिवि थराली के द्वारा स्थापित की गई हाइड्रोलिक ट्रॉली अचानक उस समय खराब हो गई थीएजबकि प्रातरूकाल करीब 8ण्15 ओड़र गांव की 4 महिलाएं नदी को पार करने के लिए इस ट्राली में सवार हुई थी और ट्राली के खराब होने पर वें करीब 3घंटों तक नदी के बीचों.बीच ही लटकी रह गई थी।इस घटना को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने काफी गंभीरता से लेते हुए।
मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी करते हुए परगना मजिस्ट्रेटध्उप जिलाधिकारी थराली को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए जिलाधिकारी ने 07 दिन के भीतर प्रश्नगत घटना की विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बताया कि तकनीकि सहयोग के लिए अपने स्तर से तकनीकि विभाग की सहायता लेने के निर्देश दिए हैं।












