रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लंगर हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री गुरु सिंह सभा डोईवालाए हिमालयन अस्पताल तथा श्री गुरु नानक देव वेलफैयर सोसायटी डोईवाला के सहयोग से रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन।
इस मौके पर अनेक रक्तदाताओं ने पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया रक्तदान के लिए महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। डोईवाला की महिला पत्रकार ज्योति यादव ने भी रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। रक्तदाताओं के माध्यम से लगभग 50 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया वही शिविर में भी जरूरतमंदों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया।
इस मौके पर रक्त दाताओं को हिमालयन हॉस्पिटल की तरफ से सम्मान पत्र दिया गया ष्इस मौके पर रक्त दाताओं ने कहा कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कणश् अमूल्य प्रतीत होता है ऐसी बढ़ती महामारी के चलते रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके इससे अच्छा दान क्या हो सकता है।
इस मौके पर हरभजन सिंह, मनजीत कौर, रघुवीर सिंह, बलवीर सिंह, ज्योति यादव, अमरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह खालसा, देवेंद्र कौर, अमरजीत कौर, सुरेंद्र कौर आदि अनेकों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।












