आज दिनांक 14- अगस्त 2021 को प्रातः11-बजे सिटी बैंकट हाल, निकट मंदाकिनी होटल हरिद्वार रोड पर आजादी की पूर्व संध्या पर संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून द्वारा अपने सहयोगी संस्था व संगठनो के साथ मिलकर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के अमृत महोत्सव आयोजनो की श्रंखला के अन्तर्गत अपने तत्वावधान मे एक संक्षिप्त गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आज आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों को याद करतें हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के पूर्व प्रदेश सचिव (उo प्रo) स्वo श्री मास्टर करतार सिंहजी की 21-वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली अर्पित करते हुएसंस्था के अध्यक्ष ब्रिगेडियर केo जीo बहल ने कहा कि हमे अपने शहीदों और सेनानियों की कुर्बानी और योगदान को स्मरण करना होगा क्योंकि इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य यही है कि समाज में सभी सामाजिक संगठनो एवं जागरूक नागरिको के साथ जन प्रतिनिधियो की क्या भूमिका हो.?
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के मुनीदेव शास्त्री व मुकेश नारायण शर्मा के साथ एस पी चौहान ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कैसे अगली पीढ़ी को समझाये और बताएं कि हमे अपने कर्तव्यों का बोध कराना होगा क्योकि उस संघर्ष और कुर्बानि के बारे में वर्तमान पीढ़ी को यह समय समय पर अहसास करना आवश्यक है कि हमारी समाज के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे ईमानदारी से निभाने का कार्य करें।अंत में सचिव सुशील त्यागी व जी एस जस्सल ने सभी स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का आभार प्रकट किया और गोष्ठी में उपास्थि लोगो से शहीदों के प्रति 02-मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की।
पूर्व संध्या पर मुख्यतःअध्यक्ष ब्रिगेडियर केoजीo बहल ,सुशील त्यागी, पीo डीo गुप्ता, मुनीदेव शास्त्री, जीo एसo जस्सल , स्वतंत्रा सेनानी परिवार से मुकेश नारायण शर्मा, गोवर्धन प्रसाद, मुकुल शर्मा, जितेंद्र डन्डोना, उमा सिसोदिया, जगदीश बावला, सुशील सैनी, वीं सी कन्ड्वाल, एसo पीo डिमरी, एसo पीo चौहान, दिनेश भण्डारी, प्रदीप कुकरेती, पुनीत बहल, प्रवीण डन्ड्रियाल, जनरैल सिंह, जगदीश सिंह रेनौत्रा, सेवा सिंह मठारु , वी के गर्ग, उपेन्द्र विजल्वाण, एस एस खैरा, प्रकाश नागिया, सुरेश नेगी आदि मौजूद रहे।