देहरादून। अस्पतालों द्वारा आक्सीजन की चार-पांच घंटे पहले की जा रही डिमांड को अनुचित बताते हुए देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कम से कम 24 घंटे पहले डिमांड देने का कहा है। उन्होंने कहा है कि चार-पांच घंटे पहले की जा रही मांग से कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है।
देहरादून के जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए संबंधित चिकित्सालयों द्वारा चार-पांच घंटे पहले आक्सीजन की मांग की जा रही है। यह बिल्कुल भी उचित नहीं है। आक्सीजन की मांग कम से कम 24 घंटे पहले की जानी चाहिए। चार-पांच घंटे पहले की जा रही मांग दुर्घटना को आमंत्रित कर सकती है।
उन्होंने जनपद के सभी चिकित्सा प्रबंधकों को आदेशित करते हुए कहा है कि उपचार के लिए आक्सीजन की मांग कम से कम 24 घंटे पहले नोडल अधिकारी से सुनिश्चित कर लें। यदि इसमें किसी तरह की लापरवाही प्रदर्शित होती है और दुर्घटना घटित होती है तो इसके लिए संबंधित चिकित्सालय प्रबंधक जिम्मेदार होंगे।












