अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जिस प्रकार ऑक्सिमिटर का मामला सामने आ रहा है, वह खेदजनक होने के साथ साथ निंदनीय है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार इस महामारी में किसी भी चीज की कमी न हो ऐसा प्रयास कर रही है और अफसरशाही इन प्रकार के कृत्य में लिप्त है।
इस विषय मे मुख्यमंत्री से बात कर इसमें संलिप्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। सांसद, विधायक अपनी विधायक निधि को बिना पूछे सरकारी अमले को दे रहे है और ये लोग इस प्रकार के सामान मंगवा कर लोगों की जान से खेल रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के साथ जान से मारने के प्रयास का मुकदमा भी दायर होना चाहिए और इसमें लिप्त फर्म पर पूरे प्रदेश में प्रतिबंध लगना चाहिए और अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए।
इस विषय पर शीघ्र संज्ञान में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और सांसद अजय टम्टा पीपीई किट पहन कर अस्पतालों के अंदर जा रहे है और वही इस प्रकार के मामलों से कुछ लोग सरकार की छवि को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जन की सरकार है और आमजन के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस विषय को संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।