फोटो– पंाडव नृत्य समापन अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों को आर्शीवचन देते देवी-देवताओ के पश्वा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। देवी-देवताओं के आर्शीवचन के बाद पांडव नृत्य मेले का विधिवत समापन हुआ। पांडवो के पश्वाओ ने निर्देशक दिलबर सिंह नेगी को आर्शीवाद देकर विदा किया। समापन अवसर पर यज्ञ व भोज का आयोजन किया गया।
जोशीमठ के नृसिंह मंदिर मठांगण मे बीते 23दिसबंर से शुरू हुए पंाडव नृत्य मेले का विशाल भोज व यज्ञ के साथ समापन हो गया है। समापन से पूर्व मठांगण मे यज्ञ व शुद्धिकरण का आयोजन हुआ। देव पुजाई समिति के अध्यक्ष/बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल के दिशा-निर्देशन मे हुए यज्ञ मे देव पुजाई समिति के पदाधिकारी, व स्थानीय देवी-देवताओ के पश्वा सम्मलित हुए। यज्ञ के उपरंात देवी -देवताओ के अवतरित पश्वाओ ने देव पुजाई समिति के पदाधिकारी, पांडव के पश्वाओ व पांडव नृत्य मे अहम भूमिका निभाने वाले सभी स्थानीय लोगो को आर्शीवचन दिए। इस मौके पर बडी संख्या मे क्षेत्रवासी पांडव नृत्य स्थल मठांगण पंहुचे थे।
इस वर्ष पांडव नृत्य का आयोजन सलूड-डंुग्रा के अर्जन के पश्वा दिलबर सिंह नेगी के मार्ग दर्शन मे बहुत ही धार्मिक पंरपरा व रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। सलूड डुंग्रा के ढोल वादको की जोडी ने ही पंाडव नृत्य के अठठारह तालों पर नृत्य कराया । पंाडव नृत्य के समापन के बाद निर्देशक दिलबर सिंह नेगी व ढोल वादको की देव पुजाई समिति द्वारा पूरे सम्मान के साथ विदाई की गई।
देव पुजाई समिति द्वारा पांडव नृत्य मेले का आयोजन पूरे अनुष्ठान व मान्य धार्मिक पंरपरा के अनुसार संपादित किया गया। जिसमे मारवाडी से लेकर सुनील तक स्थानीय परिवारों ने अहम भूमिका निभाई। कडाके की ठंड मे करीब ग्यारह दिन व ग्यारह रात्रि तक अनवरत चले पंाडव नृत्य देखने के लिए बडी संख्या मे आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो ंसे भी लोग पंहुचे। पांडव नृत्य के दौरान पांडव ’’डाली’’-वृक्ष को जड से उखाड कर नृत्य स्थल तक लाने की पंरपरा व गेडंा बध का दृष्य देखने के लिए श्रद्धालुओ का हुजूम उमड पडा था।
शहरी वातावरण के वावजूद पौराणिक पंरपराओ के निर्वहन का जिम्मा संभाले देव पुजाई समिति के अध्यक्ष/धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल ने 19दिसबंर गीता जंयती पर्व से ही पांडव नृत्य आयोजन मे सम्मलित हुए सभी स्थानीय ग्राम सुनील, मारवाडी, चुनार, डाडौ, सिंहधार, नोग- चैडारी, बेलापुर, स्वी, नृंिसह मंदिर गाॅव,सेमा,,भेंटीधार, टिनाग-मनोहर बाग, भैना,,आदि क्षेत्रों से प्रतिदिन पंहुचने वाले सभी श्रद्धालुओ का देव पुजाई समिति की ओर से आभार ब्यक्त किया है। श्री उनियाल ने पांडव नृत्य आयेाजन के निर्देशक दिलबर सिह नेगी का पूरे नगरवासियों की ओर से आभार प्रदर्शित करते हुए उनसे आने वाले समय मे भी सहयोग की आग्रह किया।