रिपोर्ट– सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड की बेटी ने सात समंदर पार साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो पर साईंकिल के साथ 3 दिनों मे चढाई करते हुए अपने देश का तिरंगा फहराने का रिकार्ड अपने नाम करने वाली सेना के शहीद हवलदार की बेटी प्रीति नेगी का अपने जनपद रुद्रप्रयाग पहुँचने पर व्यापारियों ने भी जोरदार स्वागत किया ओर प्रीति नेगी को केदारनाथ भगवान स्मृति फोटो, शाल ओढ़कर सम्मानित किया.
आपको बताते चले कि प्रीति नेगी ने बीते 18दिसंबर को साउथ अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमजारो पर 3 दिन मे साइकिल के साथ चढ़ाई कर विदेशी धरती पर अपने देश का तिरँगा लहराने का विश्व रिकार्ड अपने देश व अपने नाम कर दिया.जबकि इससे पहले यह रिकार्ड पाकिस्तान की समर खान ने 4 दिन मे चढाई कर अपने नाम किया था,
प्रीति नेगी का अपने गृह जनपद रुद्रप्रयाग पहुँचने पर जहाँ पूर्व सैनिको द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, वहीं आज रुद्रप्रयाग व्यापार संघ ने भी प्रीति का मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग मे स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया.
व्यापार संघ अध्यक्ष चन्द्र मोहन सेमवाल,जिला उघोग अध्यक्ष अंकुर खन्ना,सहित अन्य व्यापारीयों ने प्रीति नेगी का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया ओर अपने अगले लक्ष्य के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं.कहा कि आपने रुद्रप्रयाग जिले का नाम देश ही नहीं विदेशी धरती पर भी गौरवान्वित किया है.
वही प्रीति ने सभी व्यापारीयो सहित जनपदवासीयो का आशीर्वाद लेते हुए आभार/धन्यवाद किया कहा मेरा अगला लक्ष्य एवरेस्ट सहित दुनिया की 14 महत्वपूर्ण चोटीयों पर देश का तिरंगा लहराने का है.प्रीति ने राज्य व केंद्र सरकार,रक्षा मंत्रालय से अपील करते हुए कहा कि आप मुझे केवल हौसला सपोर्ट दे,आगे चलना मेरा काम है.उन्होंने सभी महिलाओ,युवाओं से ईमानदारी से मेहनत कर कुछ नया हासिल करने की भी अपील की.
ReplyForward
|