जोशीमठ, चमोली, उरगम घाटी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंच केदार और पंच बद्री की घाटी और उरगम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला दो दिवसीय गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेला आयोजन के कार्यक्रम शुरू कर दिए गए हैं। सामाजिक संगठन जय नंदा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान जनदेश के द्वारा आज सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर उरगम में बच्चों के साथ चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें बच्चों के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेंटिंग बना करके एक जन जागरण का कार्यक्रम शुरू किया है। लोग अपना कचरे को जैविक व अजैविक कूड़ेदान में डालें। गांव में स्वच्छता रखें। पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों को न काटें। वनों को आग से बचाएं। अपने पेंटिंग एवं चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने यह प्रदर्शित किया कि गंगा को स्वच्छ रखा जाए और जैव विविधता को बचाया जाने का प्रयास किया गया। जिसमें 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक एवं जूनियर स्तर पर यह प्रतियोगिता संचालित की गई जूनियर वर्ग में प्रथम मास्टर अंशुल कक्षा 8 द्वितीय स्थान कुमारी रोहिणी कक्षा 8 कुमारी प्राची कक्षा 7 प्राथमिक स्तर में हिमांशी कक्षा 4 कृष्णा द्वितीय स्थान मास्टर आरुष कक्षा 4 तृतीय स्थान प्राप्त किया इन बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रशंसा पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे बच्चों के पर्यावरण आधारित कार्यक्रम के लिए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर प्रधानाचार्य दीपक फरस्वान ने बताया कि बच्चों में रचनात्मक प्रवृत्ति के विकास के लिए उन्हें अवसर दिया जाना चाहिए से जिससे से बच्चों में रचनात्मकता भाव का विकास हो सके पर्यावरण जागरूकता के लिए बच्चों में अभी से एक सकारात्मक सोच का विकास आवश्यक है।
लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट












