विकासनगर। मंगलवार को अखिल भारतीय गायत्री परिवार शाखा पछवा दून शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा के विकास नगर स्थित हनुमत धाम सेवा समिति प्रांगण में गायत्री जयंती पर पंच कुडी यज्ञ का आयोजन किया गया, शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री परिवार से जुड़े सभी भक्तों ने इस पावन अवसर पर पूजा अर्चना की इस अवसर पर मंच पर विराजमान जीडी गंगवार, गरिमा गुप्ता तथा पार्वती पुंडीर ने मंत्र उच्चारण के द्वारा पंच कुंडी हवन यज्ञ को संपन्न कराया, यह कार्यक्रम गायत्री जयंती के उपलक्ष में किया गया, इस कार्यक्रम के संचालक प्रकाश शर्मा, प्रवीण गुप्ता, राम आसरे चौहान आदि रहे, इस मौके पर अनुज हनुमत धाम सेवा समिति के अध्यक्ष विष्णु महावर,राहुल सिंह,पंडित जीवन चंद भट्ट,मदन भट्ट तथा गुरुदत्त कपिल आदि उपस्थित रहे।












