डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत 18 जुलाई को चुनाव प्रतीक आवंटन किए गए। देहरादून जनपद के डोईवाला ब्लॉक में विभिन्न पदों के लिए दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। आगामी 28 जुलाई को होने वाले निर्वाचन के लिए शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटन हुए। डोईवाला विकासखंड मुख्यालय में सुबह 09 बजे से ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव सिंबल हिंदी वर्णमाला के अनुसार आवंटित किए गये। चुनावी समर में 700 उम्मीदवार विभिन्न पदों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को ईंट, मटर की फली, अनार, लेडीज पर्स, कटहल, कुल्हाड़ी, उगता सूरज, हेलीकॉप्टर, थरमस, केतली समेत अन्य नामों की वर्णमाला के आधार पर चुनाव चिन्ह दिए गए। चुनाव चिन्ह मिलते ही उम्मीदवार गांव गांव अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। बता दे कि डोईवाला ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य की पांच, ग्राम प्रधान की 37, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 38 और ग्राम पंचायत सदस्यों की 163 सीटों पर ही चुनाव होना है। जिसके लिए प्रधान के 166, बीडीसी के 155 और ग्राम पंचायत सदस्य के 379 प्रत्याशी मैदान में हैं।
___________________________________________________________
*इन पदों में ये चुनाव चिह्न प्रत्याशियों को मिले*
*ग्राम प्रधान :* अनाज की बालियां, अनानास, आइसक्रीम, इमली, कोट, गले का हार, गेंद, घंटी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, चारपाई, चूडियां, छत का पंखा, टमाटर, टोकरी, ट्रक, डेस्क, डोली, दो तलवारों के बीच ढाल, धनुष, पत्तियां, पुल, ड्रम, तांगा, दरवाजा, दीवार घड़ी, पेंट ब्रश, फावड़ा, बस, बाल्टी, बांसुरी, बैंच, मोटरसाइकिल, मोमबत्ती, रिंच, वायुयान आदि।
*क्षेत्र पंचायत सदस्य :* अनार, अंगूठी, ईंट, कटहल, कड़ाही, गेंद व हॉकी, चकला बेलन, घोंसला, जग, जीप, कांच का गिलास, कांटा, गुड़िया, टार्च, टेबल फैन, टेबल लैंप, टोपी, नारियल, पंतग, पानी का जहाज, प्रेस, फ्रॉक, लड़का-लड़की, लहसुन, लेडीज पर्स, लेटर बॉक्स, लौकी, बिजली का हीटर, ब्रश, मटर की फली, रेल इंजन, सिलाई मशीन, स्टूल, स्लेट, हारमोनियम आदि।
*ग्राम पंचायत सदस्य :* आम, ओखली, अंगूर, केला, गैस सिलिंडर, नल, पपीता, पेंसिल, बल्ला, बैंगन, घड़ा, चम्मच, डमरू, तरबजू, ब्लैक बोर्ड, शंख, सुराही, सेब आदि।
*जिला पंचायत सदस्य:* उगता सूरज, कप और प्लेट, कलम दवात, कुल्हाडी, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छाता, केतली, कैंची, खजूर का पेड़, गमला, झोपड़ी, टाइप मशीन, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, ताला चाबी, थरमस, नाव, फसल काटता किसान, वृक्ष, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, सीढ़ी, सैनिक, स्कूटर, हथौड़ा, हल, हाथ घड़ी, हैंगर और हेलिकॉप्टर आदि।
____________________________________________________________
*सिंबल मिलती ही प्रचार को दी गति*
गांव की सरकार बनाने के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित हो गए हैं। चुनाव सिंबल मिलते ही सबसे पहले उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपना प्रचार ते कर दिया है। चिह्न के हिसाब से आकर्षक स्लोगन तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यस से प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। सोशल मीडिया हो या बैनर, पोस्टर या फिर डोर टू डोर जनसंपर्क प्रत्याशी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।