हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत कूलिंग गांव के आपदा पीड़ित एवं दिदिना तोक में विस्थापित ग्रामीणों ने स्वीकृति के 18 वर्षों के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी हैं।इस संबंध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा हैं।
कुलिंग दिदिना का एक शिष्टमंडल सोमवार को थराली पहुंचा यहां पर उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार अक्षय पंकज को सौंप। ज्ञापन में कहा गया है, 2018 में कुलिंग गांव में आपदा की भेंट चढ़ गया।जिस पर स्थानीय प्रशासन ने दिदिना गांव में विस्थापित किया। किंतु आज तक भी दिदिना तोक यातायात सुविधा से वंचित पड़ें हुए हैं। कहा है कि वित्तीय वर्ष 2008-09 में दिदिना के लिए करीब 9.500 किमी मोटर सड़क के निर्माण की सरकार ने स्वीकृति दी किंतु आज तक भी निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है।इस संबंध में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी थी,जिस पर स्थानीय विधायक ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया था जिसके बाद ग्रामीणों ने वोटिंग में भाग लिया बावजूद इसके आज भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है,कहा हैं कि सड़क के अभाव में विस्थापितों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि दिदिना में बच्चों के लिए विद्यालय भवन का निर्माण भी नही हो पाया है जिस कारण छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि रोड़ नही तो वोट नही के तहत कुलिंग,दिदिना गांव के ग्रामीण आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन में निवर्तमान प्रधान हुक्कम सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान भुवन बिष्ट, महिपाल सिंह, सरपंच नंदी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष पुष्पा देवी,पान सिंह, प्रेम सिंह, पुष्कर सिंह, पुष्कर सिंह, दीपा देवी, देवकी देवी,धर्मा देवी, गीता देवी,कला देवी नंदी देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।