हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली ।व्यापार संगठन ग्वालदम का अनिल नेगी को अध्यक्ष एवं हरीश फर्स्वाण को महासचिव चुना गया।इस मौके पर आयोजित बैठक में चुनें गए पदाधिकारियों ने पर्यटन नगरी ग्वालदम को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का संकल्प लिया।
ग्वालदम के निवर्तमान ग्राम प्रधान एवं प्रशासक हीरा बोरा की अध्यक्षता में आयोजित व्यापार की बैठक में व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। दरअसल उद्योग व्यापार मंडल के नियमानुसार प्रत्येक तीन वर्षों में चुनाव होने होते हैं, किंतु ग्वालदम व्यापार मंडल का कार्यकाल 5 वर्ष हो गए थे। और व्यापारी चुनाव की मांग करने लगे थे।जिस पर चमोली व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने चुनाव करवाने के निर्देश जारी किए।जिस पर
चुनाव सम्पन्न कराएं गए।नऐ गठन के तहत अध्यक्ष पद पर अनिल नेगी, उपाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह शाह, महासचिव हरीश फर्स्वाण, सचिव गोपाल सिंह रावत, कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह परिहार, उपकोषाध्यक्ष रवि शाह को चुना गया, जबकि संरक्षण टीम में पूर्व कै. गोपाल सिंह रावत एवं प्रताप सिंह गाड़िया को चुना गया। सभी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस मौके पर आयोजित व्यापार मंडल की बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संघ को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लेते हुए कहा कि पर्यटन स्थल ग्वालदम को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के साथ ही यहां के विकास के लिए कार्य करेंगे।