हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकास खंड देवाल में दूसरे बैज के अंतर्गत न्याय पंचायत देवाल के पंचायत सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
हो गया हैं।
ब्लाक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का एडीओ देवेन्द्र सिंह रावत ग्राम प्रधान मोहन सिंह बिष्ट,खिलाफ सिंह,मदन मोहन,प्रेम सिंह,मीना देवी,नीता देवी,लखपत सिंह दानू,प्रियंका देवी,देवकी देवी आदि ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर एडीओ देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पंचायतों में बेहतरीन कार्यों के संपादन के लिए ग्राम सदस्यों को जानकारी होना बेहद जरूरी हैं। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के साथ ही पंचायत की अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। कहां कि प्रशिक्षण के दौरान सभी सदस्यों को दी जाने वाली जानकारियों को भली-भांति समझते हुए जहां पर शंकाएं हो प्रशिक्षकों से वें जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक सीएस नेगी ने पंचायत राज की अवधारणा,73 वें संविधान संसोधन, जनप्रतिनिधियों के कर्तव्यों, विकास परक योजना के क्रियान्वयन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि निकट भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिए जाते रहेंगे ताकि वे बेहतरीन तरीके से पंचायतों का संचालन कर सकें।











