फोटो- नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्य शपथ लेते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। 47 ग्राम प्रधानों व 302 पचांयत सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।
सीमांत विकास खंड जोशीमठ मे ग्राम पंचायत सदस्यो के निर्वाचन नही होने के कारण पूर्व मे 47ग्राम प्रधानो का भी शपथ ग्रहण नही हो सका था। अब निर्वाचन के उपंरात प्रखंड के एक ग्राम पंचायत को छोडकर सभी ग्राम पंचायते गठित हो गई है।
यहाॅ ब्लाक सभागार मे निर्वाचित ग्राम प्रधानो व ग्राम पंचायत सदस्यो को खंड विकास अधिकारी विक्रम लाल साह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रखंड की एक ग्राम पंचायत भेंटा के प्रधान पद पर निर्वाचन नही हो सका। इससे पूर्व दस ग्राम प्रधानों व 56 ग्राम पंचायत सदस्यो को शपथ दिलाई जा चुकी थी। अब शनिवार 28दिसबंर को विकास खंड की सभी गठित ग्राम पचंायतो मे पहली बैठक आयोजित की जाऐगी।
शपथ ग्रहण समारोह मे क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार , सांसद प्रतिनिधि राकेश भंडारी, पूर्व प्रमुख भरत सिंह नेगी , सहायक विकास अधिकारी पंचायत जगदीश लाल, लेखाधिकारी उमेश डिमरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।