सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
शुक्रवार को सुमाड़ी भरदार घंटाकर्ण देवता समिति पांडव नृत्य में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई कॉग्रेस प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा।
लक्ष्मी राणा के यहाँ आगमन पर पांडव नृत्य कमेटी एवं समिति के लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। लक्ष्मी राणा ने कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटकर की। ग्रामीणों के द्वारा जिस प्रकार लक्ष्मी राणा का स्वागत किया गया, उससे वे पूरे उत्साह में नज़र आई और गर्मजोशी के साथ सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
लक्ष्मी राणा ने कहा कि सुमाड़ी भरदार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आकर उन्हें ऐसा लगता है मानो वे अपने परिवार से मिल रही हो और साथ ही उनके दिल को बहुत खुशी भी मिलती है।कार्यक्रम के पश्चात लक्ष्मी जी ने नव युवक मंगल दल सुमाड़ी भरदार, कीर्तन मंडली सुमाड़ी भरदार और महिला मंगल दल सुमाड़ी भरदार सहित समस्त लोगों का शानदार आयोजन के लिए अभिनंदन व धन्यवाद किया व उनके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री के साथ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री देवेंद्र सिंह झिंकवाण, ग्राम सुमाड़ी भरदार की पूर्व प्रधान गणेशी देवी, लाटा बाबा मंदिर सुमाड़ी के महंत माई शंकर गिरीएवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंकवाण, नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष पंकज रौतेला, महिला मंगल दल अध्यक्ष रेखा देवी चौहान, ग्राम सभा सुमाड़ी भरदार के प्रधान उमेद सिंह रावत, जिला महामंत्री रुद्रप्रयाग सुनील नौटियाल, अक्की पंवार, सुभाष नेगी, कृष्णा, रिंकू आदि उपस्थित रहे।