फोटो-पंडित जय कृष्ण जोशी को सम्मानित करते पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंण्डारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। रैणी आपदा के दिन ज्योतिषगणना के अनुसार अनुष्ठान टालकर सैकडों जिंदंिगयों को बचाने वाले पंडित जय कृष्ण जोशी को पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंण्डारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंण्डारी ने सम्मानित किया।
रैणी आपदा के दिन 7फरवरी को लाता गॉव के बुटोला परिवार की पित्रो के निमित्त एक धर्मयात्रा का आयोजन होना था, आयोजन की तिथि स्वयं ही बुटोला परिवार ने तय करते हुए धार्मिक अनुष्ठान संपादित करने के लिए अपने कुल पुरोहित नोरख-पीपलकोटी निवासी पंडित जयकृष्ण जोशी को बुलावा भेजा, लेकिन जोशी ने पंचाग गणना के बाद यह स्पष्ट करते हुए कहा कि 7फरवरी का दिन धर्मयात्रा के लिए शुभ नही है, और इस दिन किसी भी दशा मे यह धार्मिक अनुष्ठान नही कर सकेगे, अगले दिन सोमवार को अवश्य कर देगे। पंडित जोशी की मनाही पर हॉलाकि बुटोला परिवार के सदस्य नाराज भी हुए, लेकिन 7फरवरी रविबार को धार्मिक यात्रा का अनुष्ठान टाल दिया। और जब 7फरवरी को ऋषि गंगा की भीषण आपदा मे सब कुछ नष्ट हुआ तो लाता के ग्रामीणो ने अपने कुलपुरोहित का जीवन बचाने के लिए शुक्रिया अदा किया।
दरसअल नीती घाटी की धार्मिक पंरपरानुसार अपने पित्रों के निमित्त धर्मयात्रा की जाती है, और और यह ़ऋषिगंगा व धौली गंगा के संगम रैणी मे ही आयेाजित होती है, इस धार्मिक कार्यक्रम मे पूरे गॉव के लोग व नाते-रिश्तेदार भी मौजूद रहते है और भोज का आयेाजन भी संगम पर ही होता है। जाहिर है कि इस धर्मयात्रा आयोजन मे लाता गॉव के 70परिवारो के साथ ही रिश्तेदारों को भी मौजूद रहना था। और 7फरवरी को जो भीषण आपदा हुई उस जलजल मे संगम तक का नामोनिशॉ मिट गया था, तो कल्पना की जा सकती है कि यदि धर्मयात्रा का दिन व समय नही टाला होता तो कितनी जनहानि होती इसका अदांजा लगाया जाना भी मुश्किल है। लेकिन पंडित श्री जोशी की ज्योतिष गणना व ज्ञान का सम्मान उन्है किसी भी स्तर से नही मिला ।
इस बीच पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भंण्डारी इन दिनो सीमान्त विकास खंण्ड जोशीमठ के भ्रमण पर है, उन्है भी इस घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई कि किस तरह एक कुलपुरोहित द्वारा अनुष्ठान टालने के बाद उनको नया जीवन मिला, इस पर पूर्व मंत्री ने पंडित श्री जोशी को जोशीमठ मे आमंत्रित कर उनका शॉल ओढाकर सम्मान किया और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंण्डरी ने पंडित श्री जोशी को जिला पंचायत चमोली-गोपेश्वर मे आमत्रित कर सम्मानित किए जाने की घोषणा की।
पंडित श्री जोशी को सम्मानित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भंण्डारी ने कहा कि भाजपा की सरकार कई प्रकार के सम्मान अपने कार्यकर्ताओ को तो बॉट रही है, लेकिन संस्कृत व विद्वानो का सम्मान करने को ढोग रचने वाली इस सरकार को पंडित जयकृष्ण जोशी के संस्कृत, व ज्योतिष ज्ञान के सम्मान की सुध नही रही।









