गैरसैंण। कोरोना संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के तहत जनपद चमोली और अल्मोड़ा की सीमा पांडुवाखाल में चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बाहर से आने वाले प्रवासियों और मुसाफिरों की सघन चिकित्सा जांच की जा रही है।
प्रथम लॉक डाउन के शुरूवाती दौर से ही पांडुवाखाल चैक पोस्ट पर चिकित्सा विभाग और प्रशासन द्वारा सघन जांच की जा रही है। बाहरी जनपदों और प्रदेशों से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग करने के साथ.साथ होम्योपैथ की दवा आर्सेनिक एलबम भी लोगों को दी जा रही है। चैक पोस्ट पर तैनात फार्मासिस्ट राहुल पैन्यूली ने बताया कि बाहर से ओने वाले 80 से अधिक लोगों की हमेशा यहां पर स्क्रिनिंग की जा रही ह साथ ही आर्सैनिक एलबम भी वितरित की जा रही है। इस दौरान फार्मासिस्ट भवान सिंह राणा, पुलिस कॉ. कुलदीप शाह, शिक्षा विभाग से देवेंद्र सिंह मिंगवाल, बासुदेव मलेठा और रमेश मौजूद रहे।












