रिपोर्ट-कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार
कोटद्वार। नेशनल हाईवे 534 दुगड्डा बाजार और उसके आसपास के क्षेत्रों में गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय जन अपने बच्चों को अकेले स्कूलों में भेजने में कतरा रहे हैं।
रेंज अधिकारी दुगड्डा प्रमोद गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलदार की गतिविधि पर लगातार वन विभाग नजर बनाये हुए है। लगातार गश्त लगाई जा रही है। जिससे कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।
गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है। वन कर्मी हाईवे पर स्कूली बच्चों को समूहों में स्कूल भेजने का कार्य कर रहे हैं। आदमखोर गुलदार के भय से ग्रामीण अपने बच्चों को हाईवे के रास्ते भेजने के लिए तैयार नहीं हैं।