दिल्ली स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 27 मार्च से 30 मार्च 2025 तक आयोजित की जा रही प्रथम राष्ट्रीय पैरा लाॅन-बाॅल चैंपियनशिप 2025 में आज का दिन उत्तराखंड के लिए उपलब्धि भरा रहा। उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांग खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया। देशभर से आए विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों के बीच इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाते हुए कई पदक अपने नाम किए।
उत्तराखंड की नीलिमा राय, खुशी मंडल और सोवेंद्र सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। वहीं, प्रदीप सिंह एवं उमा जोशी ने रजत पदक हासिल कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इसके अलावा निर्मला देवी और शाहिद ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया। मिश्रित युगल में भी उत्तराखंड ने हरियाणा को 7-3 से हराते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर पैरा लॉन-बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड की अध्यक्ष शीबा खान तथा सचिव फिरोज खान सहित विभिन्न खेलप्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने ने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
प्रतियोगिता के दौरान पैरा लाॅन-बाॅल एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव फिरोज खान ने भी मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सचिव फिरोज खान ने इस आयोजन को पैरा-एथलीट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने उत्तराखंड के सभी पदक विजेताओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे।