
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आजादी के अमृत महोत्सव की थीम प्ररुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न गाँवों में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के दल परम पर्वतीय रंगमंच द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में परम के कलाकारों द्वारा विकास खंड अगस्तमुनि के भटवारी सुनार गांव से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हास्य व्यंग्य के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। साथ ही कोरोना वायरस से बचने की अपील कलाकारों द्वारा की गयी। नाटक में बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के आवश्यक नियमों का पालन जरूरी है। परम के टीम लीडर योगम्बर पोली ने बताया कि क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो भारत सरकार के निर्देश पर अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के डाँगी, फ़लई, खांकरा, चोपता आदि स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
परम के दल में योगम्बर पोली, सुदीप घिल्डियाल, दीपक, नीरज नेगी, रोहित कुमार, रघुवीर पवार, नितेश, प्रीति रावत, अनामिका,
इंदु मौजूद हैं।









