फोटो– अभिनव विद्यालय के अभिभावक प्रदर्शन करते हुए ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। अभिनव विद्यालय के अभिभावकों ने तहसील मुख्यालय मे जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। कहा यदि शीध्र ब्यवस्थाएं सुचारू नही हुई तो अभिभावक आमरण अनशन को विवश होगे।
ग्रामीण क्षेत्र से पलायन रोकने व ग्रामीण अपने बच्चो को सरकारी स्कूल मे अध्ययन कराएं इसके लिए सरकार ने राजीव गाॅधी अभिनव आवासीय विद्यालय की स्थापना ब्लाक मुख्यालयों मे चार वर्ष पूर्व की थी। इन विद्यालयों मे अस्सी प्रतिशत छात्र-छात्राएं ग्रामीण अंचल से व बीस प्रतिशत छात्र/छात्राएं शहरी क्षेत्र से लिए जाने की भी ब्यवस्था की गई। विद्यालय मे अध्ययन सामग्री, स्कूल ड्रैस, व आवासीय सुविधा तथा भोजन की निशुल्क ब्यवयस्था भी निर्धारित की गई थी। योजना अभिनव ही थी इसलिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के गरीब अभिभावको जिनके पाल्य आज भी सरकारी प्राइमरी स्कूल मे पढते है उन्होने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए राजीव गाॅधी अभिनव विद्यालय मे प्रवेश दिलाया। लेकिन चार वर्ष बीतने के बाद भी बच्चो को आवासीय सुविधा उपलब्ध नही हो सकी।
अभिनव विद्यालय के अभिभावक संघ की हुई बैठक मे अब्यवस्था पर रोष ब्यक्त करते हुए तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन का एलान किया गया था। जिसके क्रम मे विद्यालय मे अध्ययनरत 110 छात्र/छात्राओ के अभिभावको ने नगर मे जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। अभिभावको को राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ का भी सहयोग मिला।
अभिभावको को जुलूस प्रदर्शन जीआईसी चैक से शुरू होकर तहसील मुख्यालय पंहुचा। जहाॅ एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन मे कहा गया है कि विद्यालय के लिए छात्रावास का निर्माण कार्य भी हो चुका है और 16कमरे तैयार कर लिए गए है वावजूद इसके इन कमरो मे छात्रावास शुरू नही कराया जा रहा है। ज्ञापन मे शीध्र छात्रावास शुरू कराने, वर्तमान मे जीआईसी के कक्षा कक्षो जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे है नए भवन निर्माण तक इन कक्षा कक्षो की मरम्मत कराने, विद्यालय मे शौचालयो व सफाई की ब्यवस्था किए जाने, आवासीय विद्यालय मे केवल मध्यान्ह भोजन ही बच्चो को दिया जा रहा हैं। नियमानुसार भोजन ब्यवस्था सुचारू किए जाने, विद्यालय मे चैकीदार की ब्यवस्था किए जाने तथा विद्यालय के सफल संचालन हेतु स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्ति किए जाने की मांग के साथ ही चार वर्षो से अभिभावक नगर मे मॅहगा किराया देकर अपने पाल्यो के साथ गुजर-बसर कर रहे है अभिभावको को चार वर्ष से आवासीय किराया व भोजन आदि के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन मे सभी समस्याओ के शीध्र निराकरण न किए जाने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत, पीटीए अध्यक्ष जगमोहन पवांर, राकेश सिह, मोहन ख्ंाडवाल, बलबीर राणा, प्रेम ंिसह भंडारी, सूरज सिंह, पार्वती देवी, रूकमणी देवी, सहित करीब 110छात्र/छात्राओ के अभिभावक माता/पिता के हस्ताक्षर है।