फोटो- अभिनव आवासीय विद्यालय की बदहाल ब्यवस्था के खिलाफ मौन धरना देते अभिभावक।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
राजीव गाॅधी अभिनव आवासीय विद्यालय की बदहाल ब्यवस्था से गुस्साए अभिभावको ने राज्य स्थापना दिवस पर विद्यालय परिसर मे मौन रखकर विरोध दर्ज कराया।
यहाॅ राजीव गाॅधी अभिनव विद्यालय परिसर जोशीमठ मे सीमान्त पैनखंण्डा जोशीमठ के दूर-दराज गाॅवो से पंहुचे अभिभावकों ने राज्य स्थापन दिवस पर मौन रखकर बदहाल शिक्षा ब्यवस्था के प्रति अपना विरोध किया।
दरसअल राजीव गाॅधी अभिवन आवासीय विद्यालय जोशीमठ मे आज तक भी नए शिक्षा सत्र 2021-22 के कक्षा 6 मे प्रवेश तक नही हुए है, इसके अलावा कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को गणवेश तक नही मिल सके है।, इसके अलावा स्थापना वर्ष से ही अभिभावक छात्रावास के अभव मे अपने पाल्यों को मंहगे दरो मे कमरे लेकर बाहर किराएं पर रखकर किसी तरह पढाने के लिए विवश है।
इन सभी समस्याओ को लेकर अभिभावक संगठन द्वारा पूर्व मे कई बार आंदोलन तक किए है, और एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर राज्य स्थापना दिवस पर मौन रखकर धरना देने की चेतावनी दी थी, लेकिन जब शासन स्तर से किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई तो अभिभावको ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मौन धरना देने का विवश होना पडा।
राजीव गाॅधी अभिनव विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत के अनुसार पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार अभिभावकों ने विद्यालय मे परिसर मे मौन धारण कर शासन की बदहाल ब्यवस्था का विरोध किया।
उन्होने कहा कि क्षेत्रीय विद्यायक द्वारा बीती 2अक्टूबर को अभिभावक संघ को प्रतिनिधिमंडल को एक सप्ताह के अन्दर कक्षा 6 मे प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का आश्वान दिया था, लेकिन प्रवेश आज तक शुरू नही हो सके। उन्होने कहा अभिनव आवासीय विद्यालय के प्रति सरकार का यही उपेक्षापूर्ण रवैया रहा तो आगामी 14नवंबर बाल दिवस के मौके पर सभी अभिभावक अपने पाल्यों को साथ एक दिवसीय धरना देने को विवश होगे।









