डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हर्रावाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मन्दिर नकरौदा निवासी निखिल गुनियाल ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया की पार्ट टाईम जॉब के नाम पर उनके साथ 17.46 लाख रूपये की ठगे हो गई है। पीड़ित ने बताया कि एक सितंबर को उनके टेलीग्राम हैन्डल पर अज्ञात हैन्डल से मैसेज प्राप्त हुआ कि पार्ट टाईम जॉब करना चाहते है तो प्रेस्टीज ग्रुप कम्पनी के लिए काम करते है। इस कम्पनी में पैसे लगाकर अत्यधीक लाभ कमा सकते है। जिसके बाद 07 अक्टूबर को टेलीग्राम हैन्डल पर कम्पनी का लिंक आया। जिस पर अपना डिटेल भरी। जिसमें इनके टास्क के नाम पर पैसे लगाने के लिए कहा गया। जो उन्होंने अपने पीएनबी व बैंक आफ बडौदा के खाता से उनके बताये अनुसार टास्क हेतु दिये गये खातो में भेजे गये। धनराशि को निकालने की कोशिश की किन्तु यह निकल नहीं रही थी उनके द्वारा पैसे निकालने के लिए ओर पैसो की मांग की जा रही है। उसके बाद शक हुआ कि प्रेस्टीज ग्रुप नाम से धोखाधड़ी की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात टेलीग्राम हैन्डल धारको द्वारा कंपनी का अधिकारी, कर्मचारी बनकर इन्वेस्ट करने के नाम पर ऑनलाईन कुल 17 लाख 46 हजार रुपये की धोखाधडी की गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।