कमल बिष्ट/ उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार गढ़वाल। पूर्व कैबनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुए कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों का समाधान करने में विफल रही है। आज आखिर इस प्रदेश को किस ओर ले जा रहे हैं, देखना पड़ेगा, इसके लिए जनता को जागरूक करना पड़ेगा।
वर्तमान में पहाड़ी क्षेत्रों के निवासी वन्यजीव गुलदार व भालू के आतंक से जूझ रहे हैं। परन्तु सरकार जंगली जीव जन से आतंक से निजात नहीं दिला पा रही है।
गुरूवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जन समस्याओं का समाधान नहीं कर पाई है। जिससे सरकार के विरोध जनता में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। कहा कि सरकार ने कोटद्वार विधानसभा के विकास के लिए स्वीकृत मेडिकल कालेज, कण्वाश्रम का समग्र विकास, लालढांग – चिलरखाल वन मोटर मार्ग, टाइगर सफारी जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते। उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का भी घोर विरोध करते हुए पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मांग की है।
उन्होंने नगर निगम की मंशा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब नगर निगम आमजन पर टैक्स थोपने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं। कहा कि जब तक शहर में सीवरेज, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो जाती, जनता पर टैक्स लगाना अनुचित नहीं है। कांग्रेस इसका विरोध करती रहेगी, पहाड़ों में जंगली जीव-जन्तुओं के आतंक से सम्पूर्ण क्षेत्र में दहसत का माहौल बना हुआ है।
वहीं जिला कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन जल्द किया जाएगा। उनका प्रयास होगा कि जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर कार्यकर्ताओं हेतु प्रशिक्षण शिविर में संगठन व पार्टी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी, कहा कि अब कोटद्वार में कांग्रेस का एक ही कार्यालय होगा जिसमें जनता के प्रत्येक मुद्दों को प्रखरता से उठाने का प्रयास करने के साथ-साथ आंदोलन भी किया जाएगा, पार्टी पेयजल, वन्यजीव संघर्ष पर कार्य करेगी, आज दूरस्थ क्षेत्र के गांवों में गरीब विकास के लिए तरस रहे हैं, उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से अपने कार्यों को अपनी काबलियत के अनुसार
निष्ठा व ईमानदारी से करने का आग्रह किया गया।











