हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। ममंद मुन्दोली की …दानू जी का मेल लगी चा मंदोली, लोहाजंग बाजार मां… के गीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने लोहाजंग में आयोजित 5 दिवसीय पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेले में अपनी धूम मचा दिया।
मंगलवार को आयोजित चौथे दिन के मेले का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला एवं देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने संयुक्त रूप से बतौर मुख्य अतिथि किया,इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने पिछले 8 वर्षों से पूर्व विधायक की स्मृति में जन सहयोग के बदौलत आयोजित मेले की जमकर सराहा करते हुए कहा कि इससे जहां लोक संस्कृति को मजबूती मिलेगी वही पूर्व विधायक के द्वारा क्षेत्र के लिए किए गए विकास कार्यों को भावी पीढ़ियों तक पहुंचेगी।इस मौके पर पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल दत्त कुनियाल, सामाजिक कार्यकर्ता लखन रावत,किशोर घुनियाल, केडी कुनियाल,खिलाप सिंह दानू, कंचन बिष्ट,सवाड़ मेला समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, प्रधान प्रदुम्न सिंह बिष्ट, क्षेपंस प्रताप राम,शिक्षक दर्शन धपोला, रणजीत बिष्ट, पुष्कर सिंह बिष्ट,हीरा सिंह बुग्याली, पूर्व डिप्टी रेंजर त्रिलोक सिंह बिष्ट, सचिन परिहार, हरी कृष्णा पांडे आदि ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले की रूपरेखा प्रस्तुत किए।इस मौके पर मोनिका पाईल ड्रिम सांस्कृतिक दल पौड़ी के साथ ही महिला मंगल दल मंदोली, बांक, वांण, ल्वाणी के अलावा यूजीवीएन लोहाजंग, जूनियर हाईस्कूल बांक सहित कई स्कूल कालेजों की टीमों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
———
मेले के दौरान विद्युत उपभोक्ता मंच के द्वारा लगाए गए विशेष शिविर में 52 मामले दर्ज हुए।मंच के लीगल मैंबर संतोष डिमरी एवं अर्जुन बिष्ट ने बताया कि लोड़ घटाने के 29, मीटर लगवाने के 7, लाइन की समस्या का एक,बिल की समस्या के 3 एवं 3 बड़ी शिकायतें दर्ज हुई जिन पर विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।मेल के दौरान पिछले 3 दिनों से ऊर्जा निगम के जेई देवेंद्र सिंह पयाल के नेतृत्व में लाइन मैन मोहन, राकेश,रतन के अलावा मीटर रीडर मदन मिश्रा एवं प्रदीप गड़िया विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनते रहे।
———
मेले के दौरान राइडर्स क्लब मन्दोली ने आयोजित साइक्लिंग प्रतियोगिता में
अंशु देवी,नीरज पंचोली एवं अंजू ने पहला स्थान प्राप्त किया।
मेले के दौरान 10 किमी साइकिलिंग रेस के परिणामों की घोषणा करते हुए क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने बताया कि शाहिल, राहुल व नीरज पंचोली, बालिका वर्ग में अंजू, मंजू व रवीना ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेले में बैडमिंटन,बालीबाल, कैरम, कुर्सी दौड़, रस्साकस्सी, हांडी फोड प्रतियोगिताओं की धूम रही।