
गुड़ न्यूज-पश्चिम भरदार के ग्रामीणों को अब 25 किमी की दूरी कम तय करनी पड़ेगी
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में पश्चिम भरदार के दूरस्थ गाँवों की जिला मुख्यालय तक पहुँचने में होगी अब दूरी कम। विधायक भरत चौधरी ने किया खरगेड से बडियारगढ धौडगी सौराखाल तक मिसिंग लिंक का शिलान्यास।
अब क्षेत्रवासियों को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचने के लिए 25 किमी कम दूरी तय करनी पडेगी। पश्चिम भरदार क्षेत्र में राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत खरगेड से बडियारगढ धौडगी सौराखाल तक मिसिंग लिंक 2.20 किमी 49.81 लाख की लागत से बनने वाले मोटर मार्ग का विधायक भरत चौधरी ने शिलान्यास करते हुए कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर विधायक भरत चौधरी ने कहा की विगत लम्बे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा इस मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी।कार्य शुभारंभ होने पर सभी क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस मोटर मार्ग के निर्माण से क्षेत्रवासियों को अभी तक 25 किमी से अधिक लम्बी दूरी तय करके सौंराखाल क्षेत्र सहित जिला मुख्यालय आना पडता थाएअब इस मोटर मार्ग के निर्माण से वो दूरी कम होगी।जिसका फायदा पांच हज़ार से अधिक क्षेत्रवासियों को मिलेगा।
मोटर मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय जनता का समय के साथ.साथ धन की भी बचत होगी और आवागमन सुगम होगा। विधायक भरत चौधरी ने कहा की पिछले साढे चार साल के कार्यकाल में मेरा प्रयास रहा है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हर गाँव सडक मार्ग से जुडे इसको लेकर शीर्ष प्राथमिकता के साथ कार्य करने का प्रयास किया और इन साढे चार सालों में पीएमजीएसवाई व राज्य योजना, विधायक निधि से 60 से अधिक सडकें रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत हुई, जिन पर कार्य गतिमान है। सडक निर्माण में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की और से भरपूर सहयोग किया गया है। उन्होंने कहा की विधानसभा क्षेत्र के अब बहुत कम गाँव सडक मार्ग से जोड़ने से वंचित रह गये है जल्द ही उनको भी जोडने के लिए स्वीकृति प्रदान की जायेगी।जल्द ही 15 से अधिक सडकों की स्वीकृति विधानसभा क्षेत्र को मिलेगी।
वहीं सडक निर्माण कार्य शुरु होने पर स्थानीय जनता द्वारा विधायक भरत चौधरी का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य भारतभूषण भट्ट, ग्राम प्रधान कल्याण सिंह, उमेद सिंह पूंडीर, जयेन्द्र नेगी, प्रधान भ्यूता मनीष जोशी, राकेश जोशी, शूरवीर सिंह पुंडीर, मकान सिंह सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।












