कमल बिष्ट/कोटद्वार। युवा कांग्रेस कोटद्वार के जिला अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में एक दल ने झंडीचौड़ व कण्वघाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्रों का दौरा कर इमरजेंसी सेवाओं को जल्द शुरू करने की मांग की। गौरतलब है कि पिछले साल मालनपुल के क्षतिग्रस्त होने तथा मोटाढाक कॉजवे वैकल्पिक मार्ग के भी क्षतिग्रस्त होने के बाद भाबर,कोटद्वार की करीब 50 हजार की आबादी मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही निर्भर है परंतु सरकार की उदासीनता के चलते इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं जिससे आम जनता को उपचार के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके मद्देनजर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत ने मौके पर जाकर झंडीचौड़ प्राथमिक चिकित्सा इंचार्ज डॉक्टर मसरूफ अली से वार्ता कर जल्द आकस्मिक सेवा बहाल करने की मांग की, साथ ही झंडीचौड़ और कलालघाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर स्थानीय जनता से बात की और साथ ही मौके पर से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ० अश्वनी कुमार से फोन पर वार्ता करके जल्द इमरजेंसी सेवा बहाल करने की मांग की, जिससे आम जनता को उपचार मिल सके, और साथ ही इमरजेंसी सेवा सदैव के लिए उपलब्ध कराई जाए। इस दौरानर्ता करने वालों में कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव गीता सिंह, राजेश डबराल, रुपेश अंकित आदि शामिल थे।