कमल बिष्ट/कोटद्वार। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति श्वेता चौबे,जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारा महिला, बच्चों की सुरक्षा व गुमशुदाओं की तलाश, त्वरित कार्यवाही करने व नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार शेखर चंद सुयाल व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नोडल अधिकारी वैभव सैनी के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, कोटद्वार, राजेंद्र सिंह खोलिया के प्रभार में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को सिद्धबली मंदिर मुख्य गेट पर एक रोता बिलखता हुआ बालक मिला। जिसके द्वारा बताया गया कि मैं अपने माता-पिता से बिछड़ गया हू। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कड़ी मशक्कत से बालक के माता पिता को ढूंढ लिया गया। नाबालिक बालक जतिन पुत्र आनंद माता का नाम छाया निवासी टांडा माई दास, नजीबाबाद, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 5 वर्ष को सकुशल माता छाया, मौसी बेबी, मौसा रवि के सुपुर्द किया गया। बालक की माता छाया, मौसी बेबी, मौसा रवि द्वारा पौड़ी पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमन लता, हेड कांस्टेबल टीकम चौहान, महिला कॉन्स्टेबल विद्या मेहता, कांस्टेबल सूर्यकांत सैनी, सीडब्ल्यूसी सदस्य विमल ध्यानी शामिल रहे।