थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विगत 15 दिनों से अधिक समय से पिंडर घाटी के तीनों उपकोषागारों में बीएसएनएल की कनेक्टिविटी नही होने के कारण राज्य सरकार के तमाम बिलों का भुगतान नही हो पाने के कारण लोगों को खाशी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत जुलाई माह के दूसरे पखवाड़े से अचानक बीएसएनएल की कर्णप्रयाग से देवाल एवं अल्मोड़ा से ग्वालदम होते हुए थराली तक आने वाली ओफसी लाईनों में दिक्कत आ जाने के कारण पिंडर घाटी के तीनों कोषागारों देवाल,थराली एवं नारायणबगड़ का कार्य पूरी तरह से ठप होकर रह गया हैं।
बताया जा रहा हैं कि जुलाई माह का राज्य कर्मचारियों के वेतन का तों स्थानीय उपकोषागारों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कर्णप्रयाग, गोपेश्वर आदि कोषागारों से जैसे तैसे भुगतान करवा दिया हैं। परंतु राज्य के पेंशनरों सहित ठेकेदारों, दैनिक कर्मियों, सहित तमाम अन्य सरकारी भुगतान पूरी तरह से लटके पड़े हैं।इस संबंध में पूछे जाने पर कोषागार थराली के प्रभारी कोषाधिकारी प्रकाश चंद्र सती ने बताया कि ओएफसी लाइन के खराब होने के कारण विगत 20 जुलाई से तीनों कोषागारों में कार्य बंद पड़ें हुए हैं।
राज्य कर्मचारियों के वेतनों का तों कर्णप्रयाग, गोपेश्वर कोषागारो से भुगतान करवा दिया गया हैं। इसके अलावा कोषागारों को प्राप्त अन्य बिलों के भुगतान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही हैं। बताया कि पूर्व में कोषागारों में लगाए गए बी सेट भी बंद पड़ें हुए हैं।इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी मुख्य जिला कोषागार अधिकारी दीपिका चौहान ने बताया कि थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ कोषागारों में ओएफसी लाइन की खराबी के कारण कार्यों के बाधित होने की जानकारी उन्हें नही हैं।
वें पता कर वस्तुस्थिति की जानकारी दे सकते हैं। इधर पूर्व कर्मचारी डीपीएस रावत, महिपाल सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह बिष्ट आदि ने बताया कि उनकी पिछले माह के पेंशन का भुगतान आज तक नही हो पाया हैं। बताया जा रहा हैं कि क्षेत्र के तमाम ठेकेदारों सहित अन्य लोगों के बिल भी पिछले 15-16 दिनों से कोषागारों में ही लटके पड़े हैं। जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।